वाशिंगटन: टेक्सास (Texas) के स्टोर जल्द ही थोड़ी बहुत पाबंदियों के साथ सामान बेचना शुरू करेंगे और अस्पतालों में भी गैर जरूरी सर्जरी शुरू हो सकती हैं. फ्लोरिडा में, लोगों ने बीच और पार्कों में लौटना शुरू कर दिया है. वहीं प्रदर्शनकारी और छूट की मांग कर रहे हैं. गवर्नर अपने-अपने राज्य की अर्थव्यवस्थाओं को उबारने के लिए बेताब हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की तरफ से आक्रोश झेलने के बाद कोरोना वायरस (Covid-19) को फैलने से रोकने के मकसद से लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दे रहे हैं जबकि नये संक्रमित क्षेत्रों का सामने आना जारी है.
लेकिन विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि ज्यादा जल्दबाजी करना विनाशकारी साबित हो सकता है. घर में रहने के आदेशों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन इन दवाबों को और बढ़ा रहे हैं. ये प्रदर्शन छोटे सरकारी समूहों और ट्रंप समर्थकों की ओर से आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने शनिवार को कई शहरों में प्रदर्शन किए जब राष्ट्रपति ने उनसे अपील की थी कि वे डेमोक्रेटिक पार्टी के गवर्नरों के नेतृत्व वाले तीन राज्यों को “आजाद” कर दें. यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दी चेतावनी, कहा- कोरोना फैलाने का दोषी पाया गया तो भुगतना होगा अंजाम
हालांकि प्रदर्शन रिपब्लिकन नेतृत्व वाले राज्यों में भी हुआ. टेक्सास कैपिटल और इंडियाना के गवर्नर के घर के सामने प्रदर्शन किए गए. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबोट पहले ही कह चुके हैं कि अगले हफ्ते से प्रतिबंधों में ढील दी जाने लगेगी. वहीं इंडियाना के गवर्नर एरिक होलकोम्ब ने कहा कि वह घर में रहने संबंधी आदेश की अवधि बढ़ाकर एक मई करेंगे. इस बीच, देश के पूर्वोत्तर राज्यों-रोड आईलैंड और मैसाचुसेट्स में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.