बेंगलुरू स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा, 70 यात्रियों ने पृथक-वास में जाने से इंकार किया
क्वारंटाइन- प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरू, 14 मई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक विशेष ट्रेन से यहां आने वाले 70 यात्रियों के एक समूह ने गुरूवार को पृथक—वास में भेजे जाने के विरोध में बेंगलुरू रलवे स्टेशन पर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने रेलवे अधिकारियों से उन्हें वापस भेजने की मांग की. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि करीब एक हजार यात्री दिल्ली से आज यहां ट्रेन से आये. सीमित संख्या में ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद कर्नाटक पहुंचने वाली यह पहली ट्रेन थी. सरकार के निर्देशों के अनुसार ऐसे लोगों के 14 दिनों के पृथक—वास केंद्र में भेजा जाना था. हालांकि, करीब 70 यात्रियों ने ऐसा करने से मना कर दिया.

उन्होंने मांग की कि उन्हें वापस दिल्ली भेजा जाये क्योंकि उन्हें यह सूचित नहीं किया गया था कि उन्हें पृथक—वास में जाना पड़ेगा. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार यात्रियों को पृथक—वास केंद्र में जाने से मना करते देखा जा सकता है. यात्री समूह में खड़े हैं, तालियां बजा रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं 'पृथक—वास' में नहीं. यह भी पढ़े-दिल्ली से विशेष ट्रेन पहुंची बेंगलुरु, यात्रियों को 14 दिनों के लिए किया जाएगा क्वारंटाइन

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतर यात्री पृथक—वास केंद्र के लिये प्रस्थान कर गये लेकिन उनमें से कुछ यहां वापस आ गये. अधिकारी ने बताया, 'वह पृथक—वास में नहीं जाना चाहते हैं. विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे के पुलिस महानिरीक्षक डी रूपा ने बेंगलुरू के मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिख कर कहा कि एक कोच से उन लोगों को वापस वहां भेज दें जहां से वह ट्रेन में सवार हुये थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)