शाहजहांपुर (उप्र), 29 जनवरी : उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले की तिलहर विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवारों को अपने ही सगे संबंधियों से चुनौती मिल रही है. यहां भाजपा की उम्मीदवार सलोना कुशवाहा के खिलाफ उनके सगे भाई ने नामांकन पत्र दाखिल किया है जबकि इसी क्षेत्र के विधायक और सपा के उम्मीदवार रोशन लाल वर्मा के खिलाफ उनकी कथित पुत्रवधू भी चुनाव मैदान में हैं. शाहजहांपुर जिले में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा. जिले की तिलहर विधानसभा सीट पर सलोना के सगे भाई रावेंद्र कुशवाहा ने उनके विरुद्ध नामांकन किया है. रावेंद्र कुशवाहा ने कहा, "जो बहन भाई की नहीं हुई वह आम जनता की क्या होगी."
तिलहर विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते रोशन लाल वर्मा चुनाव से पहले सपा में शामिल हो गए थे. सपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. इसी क्षेत्र में सपा से टिकट मांग रही सलोना कुशवाहा ने वर्मा के पाला बदलने के बाद भाजपा का रुख किया और भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. यहां सपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा के विरुद्ध उनकी कथित पुत्रवधू सरिता यादव तथा भाजपा की प्रत्याशी सलोना कुशवाहा के विरुद्ध उनके सगे भाई रावेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं. यह भी पढ़ें : UP Elections 2022: सीएम योगी का बड़ा आरोप, कहा- मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान 60 से अधिक हिंदू मारे गए, सपा की यही है पहचान
रावेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से कहा, ''मैं भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा का सगा भाई हूं और मैंने नामांकन इसलिए किया है कि सलोना कुशवाहा ने हमारा बहुत ही शोषण किया है, हमारा परिवार और हमारे बच्चे सड़क पर आ गए हैं.'' उन्होंने दावा किया, ''आए दिन हमें सलोना कुशवाहा के गुंडों द्वारा धमकी दी जा रही है.’’ वहीं, सलोना कुशवाहा ने फोन पर 'पीटीआई-' से कहा, ''मेरी शादी काफी समय पहले हो गई थी और परिवार में क्या हुआ इससे हमें कोई मतलब नहीं है तथा न ही हमने कोई धमकी दी है.'' सलोना ने यह भी दावा किया कि उनका अपने भाई रावेंद्र कुशवाहा से कोई संबंध नहीं है.