UP Panchayat Chunav 2021: यूपी पंचायत चुनाव हारी मिस इंडिया फाइनलिस्ट दीक्षा सिंह
दीक्षा सिंह (Photo credits: Instagram)

जौनपुर: मिस इंडिया (Miss India) की उपविजेता दीक्षा सिंह (Diksha Singh) जौनपुर (Jaunpur) जिले के बसखा से पंचायत चुनाव हार गई हैं. एक महिला उम्मीदवार के लिए सीट आरक्षित होने के बाद दीक्षा सिंह ने इस बार जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ा था. फेमिना मिस इंडिया 2015 की उपविजेता दीक्षा ने अपनी साख दांव पर लगाई और अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत करने से पहले ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा. UP Panchayat Elections 2021: यूपी पंचायत चुनावों में कई हर अपडेट यहां पढ़ें, जानें बीजेपी और सपा क्या कर रहे है दावा

बीजेपी समर्थित उम्मीदवार नगीना सिंह ने लगभग 5,000 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. दीक्षा सिंह पंचायत चुनाव में 5 वें स्थान पर रहीं, उन्हें विकास के नाम पर केवल 2,000 वोट मिले. दीक्षा मुंबई से अपने पैतृक निवास जौनपुर आई थी. उन्होंने जौनपुर में बुनियादी सुविधाओं की कमी को उनके अभियान का केंद्र बिंदु बनाया था. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने पर भी ध्यान केंद्रित किया.

जौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र के चित्तोरी गाँव की रहने वाली दीक्षा ने गाँव में कक्षा 3 तक पढ़ाई की और उसके बाद अपने पिता के साथ मुंबई चली गई थी. मुंबई में रहते हुए, उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2015 में रनर अप का खिताब जीता. उन्होंने कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया है और कुछ फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखने में भी हाथ आजमाया है. वह कुछ प्रसिद्ध ब्रांडों के विज्ञापनों में भी दिखाई दी हैं.