देश की खबरें | उप्र: नोएडा पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया

नोएडा, 10 मई गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों के पैर में लगी है।

इनके पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल फोन, देसी तमंचा, लैपटॉप, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि मंगलवार की देर रात को थाना बिसरख पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए।

पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार बदमाश रूकने की बजाय भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके उन्हें घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलानी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाश तोताराम उर्फ छोटू निवासी जनपद अलीगढ़ तथा लेखाशु पुत्र ओंकार निवासी जनपद अलीगढ़ के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि मौके से भागे एक बदमाश देवेश पुत्र मोहन स्वरूप को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया है।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी ने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटा हुआ लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, दो देसी तमंचे, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। इन बदमाशों ने कुछ दिन पूर्व एक सोसाइटी में काम करने वाले स्टोर मैनेजर के साथ हथियार के बल पर लूटपाट करने सहित दर्जनों लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)