Hathras Gangrape Case: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को घर में नजरबंद किया गया- पार्टी
अजय कुमार लल्लू (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ, तीन अक्टूबर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के शनिवार को हाथरस (Hathras Gangrape Case) के संभावित दौरे के मद्देनजर पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) को उनके घर पर नजरबंद किया गया है. यह दावा प्रदेश कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू को उनके राजधानी स्थित घर पर नजरबंद कर दिया गया है और उन्हें बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.

अवस्थी ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है कि लल्लू कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित हाथरस दौरे में शामिल न हो पायें.लल्लू के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. यह भी पढ़े-Smriti Irani on Rahul Gandhi: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-हाथरस जाना सियासी नाटक

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने एक ट्वीट में कहा, ''हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू जी, हमारे जिलाध्यक्षों व 500 से अधिक कार्यकर्ताओं को घर पर नजरबंद कर दिया गया है। योगी जी न्याय की लड़ाई लड़ने वालों पर रोक मत लगाइए। अपराध पर रोक लगाइए.''