मुंबई, 29 जुलाई यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ तीन गुना वृद्धि के साथ 1,181 करोड़ रुपये हो गया। यह वृद्धि ज्यादा शुद्ध ब्याज आय और संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार के सहारे हुई।
बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 333 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
वहीं अप्रैल-जून 2021 तिमाही में बैंक का एकीकृत लाभ तीन गुना बढ़कर 1,120.15 करोड़ रुपये हो गया।
बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजकिरण राय ने संवाददाताओं से कहा, "बैंक का प्रदर्शन स्थिर हो गया है और हमने काफी सुधार देखा है। लगभग तीन से चार तिमाहियों के बाद, हमने कारोबारी पक्ष में सामान्य तिमाही देखी है।"
पहली तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 9.53 प्रतिशत बढ़कर 7,013 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,403 करोड़ रुपये थी।
वहीं बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) एक साल पहले के 2.78 प्रतिशत के मुकाबले 30 आधार अंक (बीपीएस) बढ़कर 3.08 प्रतिशत हो गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)