नयी दिल्ली, 23 जून सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को मार्च 2020 को समाप्त चौथी तिमाही में एकल आधार पर 2,503.18 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में उसे 3,369.23 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना संकट से अधर में लटकी सरकारी कर्मचारियों की यह मांग, जल्द फैसले की उम्मीद नहीं.
यूनियन बैंक को 2019-20 की तीसरी तिमाही में 574.58 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
बैंक की एकल आधार पर आय मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 11,306.99 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,621.01 करोड़ रुपये थी।
यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जैसा हमला दोहराने की साजिश में जैश-ए-मोहम्मद, डीजीपी दिलबाग सिंह ने किया अहम खुलासा.
पूरे वित्त वर्ष में बैंक का एकल आधार पर 2,897.78 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 2,947.45 करोड़ रुपये था।
हालांकि यूनियन बैंक की आय आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 42,491.91 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 में 38,540.61 करोड़ रुपये थी।
बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति)31 मार्च 2020 को समाप्त अवधि में घटकर कुल कर्ज का 14.15 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 14.98 प्रतिशत था।
यूनियन बैंक का शुद्ध एनपीए इसी अवधि में घटकर 5.49 प्रतिशत पर आ गया जो एक साल पहले 31 मार्च 2019 को 6.85 प्रतिशत था।
आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुआ है। यह एक अप्रैल 2020 से प्रभाव में आ गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)