विदेश की खबरें | यूक्रेन के मंत्री ने भारी हथियार देने की गुहार लगाई

विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने बृहस्पतिवार रात एक वीडियो ट्वीट की, जिसमें उन्होंने कहा, ''हमें भारी हथियार चाहिये। रूस केवल भारी हथियारों की संख्या के मामले में हमसे बेहतर है। तोपों और रॉकेट लांचर प्रणालियों के बिना हम उन्हें पीछे नहीं हटा पाएंगे।''

कुलेबा ने कहा कि देश के पूर्वी हिस्से में हालात गंभीर हैं, जहां रूसी बलों के हमले बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि लोग जितना बता रहे हैं, हालात उससे भी अधिक बदतर हैं। हमें हथियार चाहिये। यदि आप सचमुच यूक्रेन की फिक्र करते हैं, तो हमें हथियार मुहैया कराइए।''

___

रूस यूक्रेन युद्ध से जुड़े अन्य घटनाक्रम

कीव, यूक्रेन: यूक्रेन के एक स्थानीय गवर्नर ने कहा कि पूर्वी शहर सिविएरोदोनेत्स्क में बीते 24 घंटे में रूसी गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है। कोमुशुवाखा गांव में रूसी गोलीबारी में एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

लुहांस्क क्षेत्र के गर्वनर सेरही हैदाई ने शुक्रवार को टेलीग्राम ऐप पर यह जानकारी दी।

___

वेलिंगटन, न्यूजीलैंड: अमेरिका फिजी में रूसी स्वामित्व वाली 32 करोड़ 50 लाख डॉलर की कंपनी सुपरियाच को कब्जे में लेने की पहले दौर की कानूनी लड़ाई जीत गया है। अब फिजी की शीर्ष अदालत में इस मामले पर सुनवाई होगी।

फिजी की एक अदालत ने कंपनी की तरफ से पेश फैजल हनीफ की अपील शुक्रवार को खारिज कर दी, जिसमें कहा गया था कि रूस कानूनी रूप से कंपनी का मालिक है।।

___

कीव, यूक्रेन- अमेरिकी सेना की यूरोपीय कमान के जनरल ने सांसदों को बताया कि स्वीडन और फिनलैंड को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिये किसी भी देश में और अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की जरूरत नहीं है। हालांकि सैन्य जनरल क्रिस्टोफर कैवोली ने बृहस्पतिवार को यह भी कहा कि सैन्य अभ्यासों को बढ़ाने और मौके के अनुरूप अमेरिकी सैनिकों की अदला-बदली की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)