मुंबई/पुणे, पांच दिसंबर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे ने सोमवार को मुंबई में वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर से मुलाकात की और कहा कि कुछ छोटे मुद्दों को सुलझाने के बाद गठबंधन पर फैसला किया जाएगा.
ठाकरे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए आंबेडकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला शिवसेना गुट वीबीए को महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल करने या एक अलग गठबंधन बनाने के बारे में फैसला करेगा.
इससे पहले दिन में, ठाकरे और आंबेडकर ने मुंबई में बैठक की.
गौर हो कि प्रकाश आम्बेडकर, भारतरत्न बाबासाहेब आम्बेडकर के पोते हैं और महाराष्ट्र के दलित समाज मे उनकी अछि पैठ हैं. दोनों नेताओं के साथ मे आने को शिवशक्ति-भीमशक्ति के साथ आने के तौर पर देखा जा रहा है.