मुंबई: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) ने अपनी पार्टी के 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस वर्ष के अंत में होने वाले इन चुनावों में पार्टी ने सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों के हक की आवाज को बुलंद करने का वादा किया है.
वंचित बहुजन आघाड़ी का उद्देश्य
वंचित बहुजन आघाड़ी, जिसका नेतृत्व डॉ. प्रकाश आंबेडकर कर रहे हैं, का उद्देश्य राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में उन समुदायों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना है, जिन्हें मुख्यधारा की राजनीति में अक्सर नजरअंदाज किया जाता है. पार्टी की नीति सामाजिक समानता, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर आधारित है, खासकर उन लोगों के लिए जो अभी भी समाज के वंचित वर्गों में आते हैं.
उम्मीदवारों का चयन
इस बार VBA ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से 11 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इनमें दलित, पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं का प्रतिनिधित्व शामिल है. उम्मीदवारों का चयन पार्टी की विचारधारा और जमीनी स्तर पर काम करने की उनकी क्षमता के आधार पर किया गया है.
Vanchit Bahujan Aaghadi releases a list of 11 candidates for the Maharashtra Assembly elections, set to be held later this year. pic.twitter.com/XrQu860i2B
— ANI (@ANI) September 21, 2024
डॉ. आंबेडकर ने इस मौके पर कहा, "हमारा उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं है, बल्कि उन वंचित वर्गों की आवाज बनना है, जिनकी दशकों से अनदेखी की गई है. हम जनता के हक और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं."
चुनाव में VBA की रणनीति
वंचित बहुजन आघाड़ी इस बार महाराष्ट्र चुनाव में मजबूत रणनीति के साथ उतर रही है. पार्टी ने जातिगत समानता, रोजगार के अवसर, और शिक्षा के अधिकार जैसे मुद्दों पर जोर देने का संकल्प लिया है.
VBA की यह रणनीति मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी मजदूर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसके साथ ही पार्टी ने युवा और महिलाओं को भी राजनीति में अधिक भागीदारी देने का लक्ष्य रखा है.