संयुक्त अरब अमीरात: खराब मौसम के कारण UAE का पहला मंगल अभियान 'होप मार्स मिशन' फिर स्थगित
होप मार्स मिशन (Photo Credits: Twitter)

संयुक्त अरब अमीरात, 16 जुलाई: मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज (Mitsubishi Heavy Industries) ने कहा कि यूएई के मंगलयान का नाम ‘अमल’ या उम्मीद है, जिसे जापान के एच-2ए रॉकेट के जरिए बुधवार को दक्षिणी जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से रवाना किया जाना था लेकिन इसे शुक्रवार तक के लिए स्थगित किया गया था. अब बुधवार को इसे फिर स्थगित कर दिया गया लेकिन कब तक, यह तारीख नहीं बताई गई है. मित्सुबिशी का एच-2ए रॉकेट यूएई के यान को अंतरिक्ष में ले जाएगा.

यूएई के ‘होप मार्स मिशन’ (Hope Mars Mission) ने ट्विटर पर कहा कि अब यह जुलाई अंत में हो सकता है. वहीं मित्सुबिशी ने कहा कि वह आमतौर पर लॉन्च करने की निर्धारित तिथि से कम से कम दो दिन पहले घोषणा करता है. परियोजना से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी किजी सुजुकी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि आने वाले कुछ दिनों में रुक-रुककर छिटपुट बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में इस योजना को स्थगित करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: UAE में सोशल मीडिया पर ‘इस्लामोफोबिक’ पोस्ट डालने को लेकर तीन और भारतीयों को नौकरी से हटाया

जापान के बड़े हिस्से में करीब एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है जिसके चलते भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति बन गई है और इसके कारण 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस मंगलयान को फरवरी 2021 तक मंगल पर पहुंचना है, जब यूएई अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)