देश की खबरें | नोएडा में महिला से बदसलूकी मामले में त्यागी समाज करेगा महापंचायत

नोएडा (उप्र), 20 अगस्त नोएडा के सेक्टर 93-बी स्थित सोसायटी में एक महिला से पांच अगस्त को बदसलूकी करने के मामले में गिरफ्तार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कथित नेता श्रीकांत त्यागी के मामले में गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा के खिलाफ त्यागी समाज 21 अगस्त को नोएडा में महापंचायत करने वाला है।

रविवार को नोएडा में होने वाली महापंचायत को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, बिहार तथा मध्य प्रदेश से लोगों के आने की संभावना है।

‘गौतम बुद्ध नगर त्यागी सभा’ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र त्यागी ने कहा, ‘‘श्रीकांत मामले में पुलिस ने दबाव में आकर एकतरफा कार्रवाई की है। इससे समाज के लोग आहत हैं। महापंचायत में कई राज्यों से त्यागी समाज के लोग एकत्रित होकर इस मामले में उच्च स्तरीय जांच एवं सभी लोगों पर दर्ज मामले वापस लेने की मांग करेंगे।’’

त्यागी सभा के महासचिव मुनेश त्यागी ने आरोप लगाया कि श्रीकांत की पत्नी को पुलिस ने थाने में बुलाकर प्रताड़ित किया। इसके खिलाफ त्यागी समाज महापंचायत में एकजुट होगा।

महापंचायत करने के लिए त्यागी समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस से महापंचायत के आयोजन की अनुमति मांगी है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट पर है।

वहीं, महापंचायत को लेकर संपर्क किए जाने पर सांसद महेश शर्मा ने शनिवार को पीटीआई- से कहा, ‘‘मेरा त्यागी समाज से किसी तरह का कोई द्वेष नहीं है। हम एक परिवार की तरह हैं। सेक्टर 93-बी स्थित सोसाइटी में महिला से अभद्रता के बाद मैंने इस घटना के आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की मांग एक जनप्रतिनिधि के रूप में की थी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)