नयी दिल्ली, सात जून पश्चिमी दिल्ली के एक फ्लाईओवर से उतरने के दौरान मोटरसायकिल का संतुलन बिगड़ने से सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना कल रात विकासपुरी फ्लाइओवर के पास की है और दोनों युवक पीरागढ़ी की तरफ से आ रहे थे।
यह भी पढ़े | नोएडा में मादक पदार्थ बेचने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार, 25 किलो गांजा बरामद.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन की गति बहुत तेज थी और वाहन का संतुलन बिगड़ गया।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में गश्त कर रहे एक पुलिसकर्मी ने पुलिस थाने में दुर्घटना की सूचना दी।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम)दीपक पुरोहित ने बताया कि अपराध शाखा ने घटनास्थल का मुआयना किया और दुर्घटना एवं ट्रॉमा सेवा के कर्मियों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त गुलशन (23) और सन्नी (24) के तौर पर की गई है, दोनों उत्तम नगर के हस्तसाल विहार के निवासी थे और गुलशन पेशे से ई-रिक्शा चालक था।
डीसीपी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना की जांच चल रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)