बलरामपुर, 20 अक्टूबर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कथित बलात्कार पीड़िता 16 वर्षीय किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की।
बलरामपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी ने नोहर सिंह (27) पर बलात्कार का आरोप लगाया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना 16 अक्टूबर की है, लेकिन किशोरी और उनके परिजनों ने सोमवार को पुलिस में शिकायत की है।
बालिका ने पुलिस को बताया कि नोहर सिंह से उसकी दोस्ती फोन से हुई थी। नोहर ने किशोरी को शादी का झांसा देकर उससे दोस्ती की और गांव के बाहरी हिस्से में बुलाकर उसका कथित रूप से बलात्कार किया। बाद में किशोरी को नोहर के शादीशुदा होने की जानकारी मिली।
यह भी पढ़े | UIDAI अधिकारी पंकज गोयल घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार, सरकार ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद किशोरी घर पहुंची और उसने जहर खाकर कथित रूप से आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नोहर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से नोहर सिंह फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में एक व्यक्ति ने जिले के राजपुर क्षेत्र में रविवार को 13 वर्षीय बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि बालिका के परिजनों ने शिकायत की थी कि बालिका जब अपने घर से कुछ दूरी पर फूल तोड़ने गई थी तब आरोपी प्रमोद शुक्ला (30) ने बालिका का कथित बलात्कार किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बालिका और उसके परिजनों ने मंगलवार को घटना की जानकारी पुलिस में दी, तब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में पुलिस दल रवाना कर दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY