देश की खबरें | उत्तर पूर्व दिल्ली में दो लोगों की अलग-अलग घटनाओं में गोली मारकर हत्या
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 13 सितंबर उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में दो लोगों की अज्ञात हमलावरों ने अलग-अलग घटनाओं में गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने रविवार को बताया कि मृतकों की पहचान 50 वर्षीय हमीद और 45 वर्षीय फारूख के तौर पर की गई है।

यह भी पढ़े | NEET 2020: कोरोना महामारी के बीच देश में नीट की परीक्षा सम्पन्न, करीब 85 से 90 फीसदी छात्र रहे उपस्थित- शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल.

उन्होंने बताया कि घटना शनिवार रात को करीब नौ बजे हुई और दोनों मृतक एक दूसरे को जानते थे।

पुलिस ने बताया कि हत्या की दोनों घटनाएं 10 से 15 मिनट के अंतराल पर हुई।

यह भी पढ़े | Telangana CM Feeds Bananas to Monkeys: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने श्री नरसिम्हा स्वामी मंदिर के बाहर भूखे बंदरों को खिलाया केला, देखें तस्वीरें.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमीद नेहरू विहार स्थित अपने कार्यालय में शनिवार रात को करीब नौ बजे मौजूद था तभी अज्ञात लोगों ने उसपर कई गोलियां चलाई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना के 10-15 मिनट बाद ही मोंगा नगर में फारूख की हत्या तब की गई जब वह अपनी फैक्टरी के नजदीक खड़ा था। अधिकारी ने बताया कि बाद में आरोपी वहां से भाग गए।

पुलिस के मुताबिक फारूख को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। दोनों मृतक एक दूसरे को जानते थे।

उन्होंने बताया कि शवों को शवगृह भेज दिया गया है।

पुलिस मामले की सभी कोण से जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं दोनों घटनाओं के आरोपी एक ही तो नहीं हैं।

अधिकारी ने बताया कि दो मामले दर्ज किए है और आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि फारूख का उत्तर प्रदेश में अपराध का पुराना इतिहास रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)