बाराबंकी (उप्र), 7 जून : बाराबंकी जिले में ऑटो रिक्शा और दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम देवा कोतवाली थाना क्षेत्र में कुर्सी मार्ग पर स्थित ग्राम भिटौली के निकट हुई जब तेज रफ्तार एक ऑटो रिक्शा टायर फटने से अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहीं दो मोटरसाइकिल से उसकी भिड़ंत हो गई. यह भी पढ़ें : Rajasthan: भिवाड़ी में ईद उल अजहा का जश्न मनाते दिखे लोग, मस्जिदों में अमन और खुशहाली की मांगी जा रही दुआ
थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग और ऑटोरिक्शा में सवार करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.













QuickLY