जशपुर, सात जून छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों के हमले में एक महिला समेत दो ग्रामीणों की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में हाथियों के दो अलग अलग दलों ने कंडोरा और गिद्धाबहार गांव में एक महिला समेत दो ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला है।
उन्होंने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली है कि बीती रात हाथियों का दल कंडोरा गांव पहुंचा और उत्पात मचाने लगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान जब ग्रामीण त्रिलोचन यादव (65) बाड़ी में था तब हाथियों ने कुचलकर उसे मार डाला।
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में हाथियों के एक दल ने गिद्धाबहार गांव में शौच के लिए निकली महिला सनियारो बाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं।
अधिकारियों ने बताया कि घटना में मृत ग्रामीणों के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)