देश की खबरें | नोएडा में दो लोगों ने आत्महत्या की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा, 20 अक्टूबर नोएडा के थाना फेस-तीन क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में एक दुकानदार ने मंगलवार दोपहर कथित तौर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े | कोरोना के असम में आज 666 नए केस, राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,02,073 हुई: 20 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गढ़ी चौखंडी गांव के विपिन ने मंगलवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दुकानदार कर्ज में डूबे होने की वजह से मानसिक तनाव में था।

उन्होंने बताया कि थाना फेस- 3 क्षेत्र के ही सेक्टर 70 में स्थित एक गेस्ट हाउस में काम करने वाले आकाश ने वहीं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आकाश मूल रूप से पटना का रहने वाला था।

यह भी पढ़े | Bihar Elections 2020: RJD नेता तेजस्वी यादव पर भीड़ से फेंकी गई चप्पल, देखें औरंगाबाद रैली का वह विडियो.

इस बीच नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र की एक सोसाइटी में काम करने वाले 50 वर्षीय एक सिक्योरिटी गार्ड की चोट लगने से मौत हो गई।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि रामवीर एक सोसाइटी में गार्ड के रूप में काम करते थे। मंगलवार को वह काम करते समय फिसल कर गिर गए जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोट आई। उन्होंने बताया कि उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)