पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी राजनीतिक दल अपने पूरे दमखम के साथ जुट गए हैं, यही कारण है कि नेताओं के प्रचार अभियान भी चरम पर है. कोरोना वायरस के कहर के बावजूद आरजेडी (RJD) नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की चुनावी रैली में खूब भीड़ उमड़ रही. लेकिन इस बीच आरजेडी नेताओं के लिए माहौल तब ख़राब हो गया, जब उनके दिग्गज नेता तेजस्वी यादव पर भीड़ से किसी ने चप्पल फेंक दिए. बिहार में 35 करोड़ रुपये से ज्यादा का कालाधान, प्रलोभन से जुड़ी वस्तुएं जब्त
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने इस घटना का एक विडियो साझा किया है. इस विडियो क्लिप में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पार्टी के अन्य नेताओं समेत मंच पर गर्मजोशी के साथ बैठे नजर आ रहे है. लेकिन इस बीच भीड़ से किसी ने उन पर चप्पल फेंक दी. हालांकि पहली बार वह बच गए, लेकिन दूसरी बार फेंका गया चप्पल उन पर आ गिरा. यह वाकिया औरंगाबाद में मंगलवार को एक सार्वजनिक रैली के दौरान घटी है.
#WATCH बिहार: औरंगाबाद में आज एक सार्वजनिक रैली के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव पर चप्पल फेंकी गई। pic.twitter.com/MnYzkZ4sZc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2020
उल्लेखनीय है कि बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार में जोरशोर से जुटे हुए हैं. इस क्रम में वे प्रतिदन छह से ज्यादा चुनावी सभा कर रहे हैं, जहां कोरोना काल के बावजूद लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. इस भीड़ को देखकर आरजेडी सहित महागठबंधन के अन्य दल काफी उत्साहित हैं. चुनावी प्रचार के दौरान तेजस्वी केंद्र सरकार पर तो निशाना साध रहे हैं, लेकिन उनका मुख्य निशाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हीं हैं.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को नौ चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इसमें भोजपुर, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद और पटना जिले के विधानसभा क्षेत्र हैं. इससे पहले सोमवार को तेजस्वी गया, नवादा के छह चुनावी सभा को संबोधित किए थे. दरअसल आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में तेजस्वी यादव के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है, यही कारण है कि तेजस्वी पूरे दमखम के साथ चुनावी प्रचार में जुटे हैं. (IANS इनपुट के साथ)