जींद (हरियाणा), 12 फरवरी: जिले की महिला थाना पुलिस ने 16 साल की लड़की के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सदर थाना इलाके के गांव की एक 16 वर्षीय लड़की ने 10 दिसंबर को पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि तीन फरवरी देर रात वह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी.
उसी दौरान गांव के ही भारत, भगत सिंह, मनोज और शमशेर ने उसका अपहरण कर लिया और उसे एक मकान में ले गए. जहां चारों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया. घटना में पड़ोसी महिला सुदेश ने उनका सहयोग किया.
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने लड़की को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. लड़की ने घर पहुंच कर अपने परिवार को घटना के बारे में बताया. बाद में शमशेर और भगत सिंह ने उसके घर आकर उसके परिजनों को धमकाया और जातिसूचक गालियां दी.
महिला थाना पुलिस ने पीड़िता का सामान्य अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद भारत, भगत सिंह, मनोज, शमशेर और सुदेश के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो कानून, एससी/एसटी कानून सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भगत सिंह तथा मनोज को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. वहीं एक अन्य घटना में पुलिस ने विवाहिता के साथ बलात्कार के प्रयास के सिलसिले में उसके देवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)