देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत, कुल मामले 2,787 हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 26 जुलाई केंद्र शासित प्रदेश में 131 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मरीजों की संख्या रविवार को 2,787 हो गई जबकि दो लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 40 हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अब भी 1,102 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 1,645 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़े | चीनी ऐप UC News और UC Browser पर पूर्व कर्मचारी ने लगाया गंभीर आरोप, गुरुग्राम कोर्ट ने अलीबाबा फाउंडर जैक मा को भेजा समन.

विज्ञप्ति में कहा गया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण की दर 20.9 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.4 प्रतिशत है।

सुबह 10 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में, 624 नमूनों की जांच में करीब 131 नये मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | अवैतनिक अवकाश: एअर इंडिया के अतिरिक्त कर्मचारियों की पहचान के लिए समिति गठित.

इसमें बताया गया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 2,787 हैं जिनमें पड़ोसी तमिलनाडु भेजे गए दो मरीज भी शामिल हैं।

इस दौरान 82 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

शनिवार को इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और सरकारी जनरल हॉस्पिटल में इलाज करा रहे 58 और 57 वर्ष के दो लोगों की शनिवार को मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या 40 हो गई है।

अब तक कुल 35,080 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया और 300 से अधिक के परिणामों की प्रतीक्षा की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)