आइजोल, 19 जुलाई: मिजोरम में कोविड-19 (Covid-19) के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर रविवार को 284 हो गए. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ये दोनों लोग आइजोल के रहने वाले हैं और हाल ही में अन्य राज्यों से लौटे थे. अधिकारी ने बताया कि सियाहा और कोलासिब जिलों में सात संक्रमितों को ठीक होने के बाद शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर 58.8 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि राज्य में 284 में से 117 लोगों को इलाज जारी है और 167 ठीक हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि कोलासिब, खावजाल, ह्नाहथियल और सैतुल इस समय संक्रमण मुक्त जिले हैं.
यह भी पढ़ें: COVID-19 Case in Indore: इंदौर में संक्रमितों की तादाद 6 हजार के पार, 292 संक्रमितों की हुई मौत
वहीं, देश में अब रोजाना 30 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. भारत में इस घातक वायरस ने अबतक की सबसे ऊंची छलांग लगाते हुए 24 घंटे में 38 हजार से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)