जींद (हरियाणा), 9 जून : हरियाणा (Haryana) के नरवाणा शहर में श्रमिकों से भरी हुई एक बस के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से दो श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि 17 अन्य घायल हो गए. सभी मजदूर बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले थे. पुलिस ने यह जानकारी दी.
नरवाणा शहर के बलेरखा गांव के थाना प्रभारी राज कुमार ने बताया कि बिहार के सुपौल जिले से 70 से अधिक मजदूरों को लेकर एक बस हरियाणा की ओर आ रही थी. जींद-पटियाला राजमार्ग पर बस के चालक की कुछ पल के लिए आंख लग गई जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और पलट गई. यह भी पढ़ें : आपके ID पर कितने मोबाइल नंबर है रजिस्टर्ड? घर बैठे ऐसे करें पता और अनधिकृत सिम को तुरंत करवाएं बंद
थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 10 मजदूर बस की छत पर बैठे हुए थे. इनमें से कुछ मृतकों में शामिल हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.