देश की खबरें | कोच्चि में पॉलिटेक्निक छात्रावास से दो किलो गांजा जब्त

कोच्चि, 14 मार्च केरल के कलमस्सेरी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पुरुष छात्रावास से दो किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात की गई छापेमारी में तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार दो छात्रों को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया, जबकि कोल्लम के कुलाथुपुझा निवासी 21 वर्षीय एक युवक के खिलाफ एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गई।

इसने बताया कि इस छात्र के कमरे से प्राधिकारियों ने 1.909 किलोग्राम गांजा बरामद किया।

पुलिस के अनुसार, यह प्रतिबंधित सामान बिक्री और निजी इस्तेमाल दोनों के लिए था।

पुलिस ने बताया कि दूसरी प्राथमिकी में दो अन्य छात्रों के नाम हैं, जिनके पास से 9.70 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उन्हें थाने से जमानत मिल गई और पुलिस ने संदिग्धों से मादक पदार्थ के अलावा दो मोबाइल फोन और पहचान पत्र भी जब्त किए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)