देश की खबरें | पुलवामा में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए
जियो

श्रीनगर, दो जून जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने त्राल के साइमोह की पाम्पोश कॉलोनी को घेर लिया।

यह भी पढ़े | बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 4000 के पार, अब तक 24 मौतें: 2 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस ने बताया कि तड़के जब इलाके को घेरा जा रहा था तब वहां छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।

उन्होंने बताया कि दूसरे आतंकवादी को रिहायशी इलाके की ओर भागते देखा गया जिसके बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान सभी नागरिकों को सुरक्षित निकाल किया गया।

यह भी पढ़े | राज्यसभा चुनाव 2020: झारखंड में बीजेपी, JMM की जीत तय, कांग्रेस की राह आसान नहीं - वायर.

पुलिस ने बताया कि तलाश का कोई नतीजा नहीं निकला।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने हार नहीं मानी और वे फरार आतंकवादी की तलाश में जुट गए लेकिन इस दौरान करीब 40 लोग मुठभेड़ स्थल पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने सुरक्षा बलों पर पथराव किया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और लाठियां चलाई।

स्थिति को नियंत्रित करने के बाद बलों ने फिर तलाश अभियान चलाया और आतंकवादी को ढूंढ निकाला।

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद दोनों से मुठभेड़ हुई जिसमें दूसरा आतंकवादी भी मारा गया।

प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से दो एके राइफल, दो पिस्तौल, पांच एके मैगजीन और दो हथगोले सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों के प्रयासों के कारण अभियान सफल रहा और इसमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

प्रवक्ता ने लोगों से पुलिस के साथ तब तक सहयोग करने की अपील की जब तक क्षेत्र पूरी तरह से साफ न हो जाए और अगर वहां कोई विस्फोटक सामग्री हो तो उसे हटा नहीं लिया जाए।

लॉकडाउन के दौरान नई नीति के तहत पुलिस ने आतंकवादियों की पहचान उजागर नहीं की है।

अधिकारी मारे गए आतंकवादियों को बारामूला जिले के शीरी इलाके या शहर के बाहरी इलाके गांदरबल में दफना रहे हैं ताकि स्थानीय लोग जनाजे की नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा नहीं हो सकें और कोरोनस वायरस संक्रमण फैलने का खतरा कम हो।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)