देश की खबरें | झारखंड में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प, पांच लोग घायल

मेदिनीनगर (झारखंड), 14 जुलाई झारखंड के पलामू जिले में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प में दो महिलाओं सहित कम से कम पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना रविवार शाम हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुदंड गांव में हुई।

हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि झड़प में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा, "सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सोमवार को मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर किया गया है।"

एक अधिकारी ने बताया कि झगड़े को लेकर अब तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में घटना का कारण जमीन से संबंधित पुरानी रंजिश प्रतीत होती है।

चौधरी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)