पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि कोतवाली चौराहे पर मुहल्ला गरुलपार की तरफ एक ट्रक जा रहा था, उस समय दशहरा मेले में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ एकत्रित थी. शर्मा के अनुसार गरुलपार चौराहे के पास ट्रक एकाएक अनियंत्रित हो गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से त्रिषा यादव (3 वर्ष) एवं उसकी चचेरी बहन साक्षी (13 वर्ष) की मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हादसे में शालू (10 वर्ष) भी गंभीर रूप से घायल है और उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. इस हादसे में करीब दर्जन भर मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई है और लोगों को चोटें आई हैं. यह भी पढ़ें : Gurugram: गुरुग्राम में हाउसिंग सोसाइटी में 200 लोग बीमार, दूषित जल संभावित कारण
अधीक्षक के अनुसार घटना के बाद मेले में आई भीड़ एकाएक आक्रोशित हो गई और हंगामा करने लगी. उनके मुताबिक इसकी जानकारी होते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रही भीड़ को हल्का बल प्रयोग कर शांत कराया गया . पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है. उनका कहना था कि तनाव जैसी कोई बात नहीं है एवं माहौल पूरी तरह शांत हैं .