देश की खबरें | एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार : पुलिस
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा, 28 अक्टूबर नोएडा पुलिस ने बुधवार को कहा कि इसने दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर लोगों से ‘‘करोड़ों’’ रुपये की धोखाधड़ी की। साथ ही पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हवाला कारोबारियों से उनके संबंध का खुलासा किया है।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान नाईजीरिया के निवासी ओमन बेंसन और केन्या के निवासी जॉनसन उसारो के तौर पर की गई है। दोनों वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे।

यह भी पढ़े | पंचकूला के गाय आश्रय स्थल में 70 गायों की संदिग्ध जहर खाने से मौत: 28 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों के मुताबिक, बेंसन और उसारो नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, गुड़गांव और फरीदाबाद में पिछले दस वर्षों से सक्रिय थे जिस दौरान उन्होंने कई कार्ड के क्लोन बनाए और एटीएम से अवैध रूप से धन निकाले।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘साइबर प्रकोष्ठ ने दोनों को गिरफ्तार कर 96 एटीएम कार्ड, कार्ड क्लोनिंग के दो मॉड्यूल, दो लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, दो पिन होल कैमरा, डेबिट कार्ड डाटा के 17 शीट, दस हजार रुपये नकद एवं अन्य सामान जब्त किए हैं।

यह भी पढ़े | दिल्ली के पर्यावरण मंत्री Gopal Rai ने कहा- दिल्ली निवासी कम से कम पांच लोगों को अभियान से जोड़ें और उन्हें रेड लाइट पर गाड़ी बंद करने के लिए प्रेरित करें.

साइबर प्रकोष्ठ के अतिरिक्त उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में एटीएम से धोखाधड़ी कर निकासी के लिए दर्ज 94 प्राथमिकियां इन दोनों से जुड़े हुए हैं।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘वे कुछ धन खर्च करते थे और कुछ अपने खर्च के लिए रखते थे। शेष धन वे दिल्ली-एनसीआर के हवाला कारोबारियों के माध्यम से अपने देश में भेज देते थे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)