नारायणपुर (छत्तीसगढ़), 28 दिसंबर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर जिले में ‘प्रेशर बम’ में धमाका होने से दो कर्मचारी घायल हो गए. जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि भरणडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोड़गांव के करीब प्रेशर बम फटने से सुपरवाइजर असलम खान और प्लम्बर पवन कुमार घायल हो गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की रात नक्सलियों ने सीमा सुरक्षा बल के शिविर में पानी भेजने वाले पंप हाउस में तोड़फोड़ की और वहां लगी मशीनों में आग लगा दी. अधिकारियों ने बताया कि आज जब सुधार कार्य के लिए ठेकेदार के कर्मचारी पहुंचे तो वह खदान क्षेत्र में रखे गए एक प्रेशर बम की चपेट में आ गए. यह भी पढ़ें : दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ के मामले बढ़कर 165 हुए : सरकारी आंकड़े
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को रवाना किया गया तथा घायल कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के शिविर तक पानी भेजने के लिए पंप हाउस में सुधार कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.