Jharkhand: रांची में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत
(Photo : X)

रांची, 4 मार्च : झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार को एक निर्माणाधीन दीवार गिर जाने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि उनकी मां घायल हो गईं. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह हादसा हिनू इलाके में सुबह करीब 10 बजे हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पांच साल का लड़का और ढाई साल की लड़की वहीं खेल रहे थे, तभी अचानक से दीवार गिर गई.

रांची के पुलिस अधीक्षक (नगर) राजकुमार मेहता ने कहा कि वहीं काम कर रहीं उनकी मां इस हादसे में घायल हो गईं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि प्रावधान के अनुरूप मुआवजा दिया जाएगा. ऐसे मामलों में मुआवजे के रूप में 4-4 लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं. यह भी पढ़ें : Himachal Crisis: भाजपा ने कांग्रेस पर बागियों, निर्दलीय विधायकों के खिलाफ अवांछित कार्रवाई का आरोप लगाया

इस बीच, परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने इस घटना के विरोध में इलाके की एक सड़क को अवरूद्ध कर दिया और मृतकों के लिए 25-25 लाख रुपये और घायल के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की. मेहता ने कहा कि पुलिस के समझाने के बाद लोग शांत हुए और यातायात बहाल हो गया.