Madhya Pradesh: मप्र के मैहर में खसरे की संदिग्ध बीमारी से दो बच्चों की मौत, 17 संक्रमित
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मैहर (मध्य प्रदेश), 19 फरवरी: मध्य प्रदेश के मैहर में खसरे की संदिग्ध बीमारी से दो बच्चों की मौत हो गई है और 17 अन्य इससे संक्रमित हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन ने आठ गांवों में सभी स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए एक मेडिकल टीम तैनात की गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एल के तिवारी ने कहा, "दो बच्चों की 14 और 16 फरवरी को संदिग्ध खसरे से मौत हो गई. उनमें से एक सात साल का था. आठ गांवों में अन्य 17 बच्चे संक्रमित पाए गए." उन्होंने कहा कि सात बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारी ने कहा कि एक रिपोर्ट के आधार पर, जिलाधिकारी ने आठ प्रभावित गांवों में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सोमवार से तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है एवं इन गांवों के पांच किमी के दायरे में बस्तियों का सर्वेक्षण करने को कहा है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने प्रभावित इलाकों में किसी भी समारोह में बच्चों के हिस्सा लेने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने बताया कि संक्रमित बच्चों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेज दिए गए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)