धौलपुर, 26 फरवरी: धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक तेज गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रक के बाइक पर पलट जाने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसा शहर के बाड़ी रोड इलाके में हुआ. जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि भोगीराम नगर कॉलोनी निवासी दो युवक अरविंद (19) और विजय उर्फ करूआ (22) बाइक में पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहे थे. उसी दौरान बाड़ी से धौलपुर की ओर तेज गति से आ रहा, सामान से लदा अनियंत्रित ट्रक बाइक पर पलट गया. यह भी पढ़ें: Odisha: सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगने के आरोप में दो गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक में आग लग गई तथा बाइक सवार दोनों युवक ट्रक के नीचे दब गए. उन्होंने बताया कि क्रेन की मदद से दोनों युवकों को ट्रक के नीचे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल विजय को जयपुर के लिए रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में उसने भी दम छोड़ दिया.
धौलपुर में चलती बाइक पर ओवरलोड ट्रक के पलटने से दो की मौत:
Rajasthan: Overloaded truck overturns on bike rider, resulting in tragic death.#Rajasthan #Dholpur #Accident pic.twitter.com/vpTgS6GMTK
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) February 27, 2025
उन्होंने बताया कि बुधवार को दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए. इस संबंध में कोतवाली में ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY