बेंगलुरू, 25 अगस्त: कर्नाटक में एक व्यक्ति से 26.5 लाख रुपये लूटने के आरोप में पुलिस के एक उप निरीक्षक एवं एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी एक अन्य व्यक्ति स्वयं को एक कन्नड़ अखबार का संवाददाता बता रहा है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि उप निरीक्षक जवीन कुमार थॉमस (31) तथा ज्ञानप्रकाश एंथोनप्पा (44) ने शिव कुमारस्वामी नामक एक व्यक्ति के साथ 19 अगस्त को कथित रूप से लूट की थी. एंथोनप्पा का दावा है कि वह एक कन्नड़ अखबार का संवाददाता है.
पुलिस ने बताया कि कुमारस्वामी जब सुबह में चिक्कापेट मेट्रो स्टेशन पहुंचा तभी यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि तीन लोगों ने उसे रोका और एक कार में उसका अपहरण कर लिया. उन लोगों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे बंद कर दिया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद वे सब उसे यूनिटी इमारत में ले गये जहां उसके पैसों को लूट लिया गया. लुटेरों ने इसके बाद कुमारस्वामी को लाल बाग के निकट एक होटल के पास छोड़ दिया और कहा कि वह चुपचाप यहां से बिना कोई हल्ला मचाये चला जाए. शिकायत के आधार पर सिटी मार्केट पुलिस थाने में अपहरण, अवैध तरीके से कैद करने , धमकी देने, लूट एवं साजिश का ममाला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया.
पुलिस ने बताया कि जांच में इस बात का पता चला कि इसमें उप निरीक्षक एवं उसका साथी शामिल है जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि यह पता चला है कि उनके साथी किशोर ने उन्हें कुमारस्वामी के बारे में जानकारी दी और बताया कि वह इतने बड़े पैमाने पर रुपये लेकर जा रहा है. पुलिस ने अन्य आरोपियों का पता लगाने के लिये तलाशी अभियान चलाया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)