देश की खबरें | महिला पत्रकार और मेघालय के पूर्व पुलिस प्रमुख की पत्नी से सोने की चेन छीनने के आरोप में दो गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 22 नवंबर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में एक महिला पत्रकार और मेघालय पुलिस के पूर्व प्रमुख की पत्नी से कथित तौर पर सोने की चेन छीनने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति जिनके पास उन्होंने चोरी की वस्तुओं को बेचा था, उसे भी पकड़ा गया है।

यह भी पढ़े | Manoj Jha on Ghulam Nabi Azad’s Statement: कांग्रेस में घमासान को लेकर बयानबाजी जारी, गुलाम नबी आजाद के बयान पर आरजेडी नेता मनोज झा बोले-एक प्लेटफॉर्म बनाइए और बात कीजिए.

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान तुगलकाबाद निवासी आलोक रंजन (23) और गुफरान (26) तथा ईस्ट ऑफ कैलाश के गढ़ी गांव के निवासी विश्वनाथ दास (32) के रूप में हुई है।

शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि अमर कॉलोनी में एक महिला पत्रकार से सोने की चेन छीन ली गई है।

यह भी पढ़े | Night Curfew in Gujarat: गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अहमदाबाद-सूरत, वडोदरा और राजकोट में कल से सख्ती के साथ लागू होगा नाईट कर्फ्यू.

उन्होंने बताया कि पुलिस मूलचंद मेट्रो स्टेशन के पास घटनास्थल पर पहुंची और शिकायतकर्ता, एक अंग्रेजी अखबार की पत्रकार से मिली।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह अपने घर से मूलचंद मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रही थीं, तभी एक बाइक पर आए दो लोगों ने उनकी सोने की चेन छीन ली, जिसमें हीरे का पैंडेंट भी था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आर पी मीणा ने कहा, ‘‘जांच के दौरान, पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की और गुफरान के नाम से पंजीकृत बाइक की पहचान कर ली। इसके बाद पुलिस ने तुगलकाबाद में छापेमारी की और दोनों झपटमारों को पकड़ लिया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)