Manoj Jha on Ghulam Nabi Azad's Statement: कांग्रेस में घमासान को लेकर बयानबाजी जारी, गुलाम नबी आजाद के बयान पर आरजेडी नेता मनोज झा बोले-एक प्लेटफॉर्म बनाइए और बात कीजिए
गुलाम नबी आजाद और आरजेडी नेता मनोज झा (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 22 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 सहित तमाम राज्यों के उपचुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में घमासान शुरू है. पार्टी के भीतर चल रही अंतर्कलह खुलकर उजागर हो गई है. कांग्रेस के कई नेता इस मसले पर खुलकर एक तरफ नहीं बोल रहे हैं तो दूसरी तरफ गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पुरे मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं का ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर लोगों के साथ कनेक्शन टूट गया है. साथ ही उन्होंने कई पहलुओं पर अपना पक्ष सामने रखा. इसी बीच आजाद के बयान पर आरजेडी नेता मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि एक प्लेटफॉर्म बनाइए और बात कीजिए.

आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि बीते कुछ दिनों में कई हल्कों से कांग्रेस के अंदर ये आवाज़ आ रही है. किसी भी पार्टी के अंदर ये क्षण आते हैं, जब आप ऊपर से नीचे की तरफ आते हैं तो कई तरह की बातें आती हैं. मित्र दल होने के नाते मैं आग्रह करूंगा कि एक प्लेटफॉर्म बनाइए और बात कीजिए. यह भी पढ़ें-Ghulam Nabi Azad on Party Leadership: हार को लेकर मचे अंतर्कलह पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, कहा- लीडर बदलने से नहीं बदलेगी पार्टी, ढांचा बदलने की है जरूरत

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमारे लोगों का ब्लॉक स्तर पर, जिला स्तर पर लोगों के साथ कनेक्शन टूट गया है. जब कोई पदाधिकारी हमारी पार्टी में बनता है तो वो लेटर पैड छाप देता है, विजिटिंग कार्ड बना देता है, वो समझता है बस मेरा काम ख़त्म हो गया, काम तो उस समय से शुरू होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हमारा ढ़ांचा कमजोर है, हमें ढ़ांचा पहले खड़ा करना पड़ेगा. फिर उसमें कोई भी नेता हो चलेगा. सिर्फ नेता बदलने से आप कहेंगे कि पार्टी बदल जाएगी, बिहार आएगा, मध्य प्रदेश आएगा, उत्तर प्रदेश आएगा, नहीं वो सिस्टम से बदलेगा.