West Bengal: बंगाल में भाजपा नेता की हत्या के मामले में CID ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
बीजेपी (Photo Credits: Facebook)

कोलकाता, छह अक्टूबर. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में हुई भाजपा नेता की हत्या से जुड़े मामले में सीआईडी ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि सोमवार रात को आरोपियों को जिले में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया.

सीआईडी अधिकारी ने कहा, “हमने मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. हत्या में और लोग भी शामिल हैं. जांच जारी है. यह भी पढ़े | बिहार के BJP के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लोजपा लोक जनशक्ति पार्टी में हुए शामिल : 6 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बैरकपुर उप मंडल में रविवार को टीटागढ़ पुलिस थाने के पास बाइक सवार दो हमलावरों ने भाजपा नेता मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के विरोध में सोमवार को भाजपा ने 12 घंटे के बैरकपुर बंद का आह्वान किया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)