देश की खबरें | व्यक्ति की हत्या कर शव को उत्तर प्रदेश में ठिकाने लगाने के आरोप में दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर दिल्ली में 45 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने और उसके शव को उत्तर प्रदेश के बड़ौत जिले में ठिकाने लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपी राजकुमार और दीपक ने जयकुमार की हत्या कर दी, जो शाहबाद डेयरी पुलिस थाने में ‘‘बुरे चरित्र वाले’’ के रूप में सूचीबद्ध था।

पुलिस ने बताया कि जयकुमार 27 नवंबर को लापता हो गया था और उसके शव को कथित रूप से जलाकर ठिकाने लगा दिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि 27 नवंबर को जयकुमार अपने दोस्तों से मिलने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा, जिसके बाद उसके परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी की शिकायत के आधार पर दो दिसंबर को अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कॉल डिटेल रिकॉर्ड और संपर्कों के माध्यम से पड़ताल की। एक सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के दौरान, हमें पता चला कि पीड़ित को आखिरी बार दीपक और राजकुमार के साथ देखा गया था।’’

उन्होंने बताया, ‘‘दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पहले उन्होंने जांच दल को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन आखिरकार उन्होंने जयकुमार की हत्या करने की बात कबूल की और हमें बताया कि उन्होंने बड़ौत में उसके शव को फेंक दिया।’’

राजकुमार और दीपक रिश्तेदार हैं और किसी परिचित की कार किराए पर लेकर जयकुमार को एक गोदाम में ले गए थे। पुलिस ने कहा कि इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर उसे लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला।

अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी हत्या करने के बाद, वे उसके शव को एक कार में बड़ौत ले गए, जहां उन्होंने शव पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जला दिया। आरोपियों ने खुलासा किया कि लगभग दो साल पहले पीड़ित ने लड़ाई के बाद उन्हें पीटा था। वे उससे बदला लेना चाहते थे और मौके की ताक में थे। उन्होंने उसका अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी।’’

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जला हुआ शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि अपराध में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)