देश की खबरें | कोच्चि में एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारी पर हमला करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

कोच्चि, 30 दिसंबर कोच्चि के केएमएम कॉलेज, थ्रीक्काकारा में एनसीसी कैडेटों के लिए आयोजित शिविर में 21 केरल एनसीसी बटालियन के एक अधिकारी पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोच्चि नगर पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान फोर्ट कोच्चि निवासी निषाद और पल्लुरूथी निवासी नवस के रूप में हुई है।

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपियों को उनके आवास से हिरासत में लिया गया और एनसीसी अधिकारियों द्वारा उनकी पहचान करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

थ्रीक्काकारा पुलिस ने केएमएम कॉलेज, थ्रीक्काकारा में आयोजित एनसीसी कैडेट शिविर में 21 केरल एनसीसी बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल करनैल सिंह पर हमला करने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

यह घटना 23 दिसंबर की रात को 60 से अधिक कैडेटों के संदिग्ध भोजन विषाक्तता से पीड़ित होने के बाद उत्पन्न तनाव के बीच हुई।

प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी ने अधिकारी के गाल, गर्दन और पीठ पर कथित तौर पर किसी नुकीली चीज से वार किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)