Twitter Blue Tick: ट्विटर ने 'ब्लू टिक' के लिए शुरू किया अकाउंट्स का वेरिफिकेशन
ट्विटर (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 20 मई. ट्विटर ने गुरुवार से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया (Account Verification Process) शुरू कर दी जिसके बाद सत्यापित खातों में 'ब्लू टिक' (नीले रंग का सत्यापित सही का निशान) लगेगा. ट्विटर (Twitter) ने अपने सार्वजनिक सत्यापन कार्यक्रम को कुछ साल पहले रोक दिया था. हालांकि पिछले साल उसने कहा था कि वह 2021 में फिर से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करेगी. गुरुवार को कंपनी ने कहा कि उसने उन खातों से स्वाचालित तरीके से ब्लू टिक (Blue Tick) हटाना शुरू कर दिया है जो सत्यापन के नये मानदंडों (Updated Criteria For Verification) को पूरा नहीं करते. यह भी पढ़ें- Twitter ने भारत में कोविड-19 राहत कार्यों के लिए 1.5 करोड़ डॉलर की मदद दी.

ट्विटर ने एक ब्लॉग में कहा, "हमें यह बताने में खुशी हो रही है कि आज से हम अपनी नयी सत्यापन आवेदन प्रक्रिया शुरु करेंगे और ट्विटर पर सत्यापन के लिए लोगों के आवेदनों की समीक्षा करेंगे. ट्विटर पर सत्यापन को ज्यादा पारदर्शिता, विश्वसनीयता और स्पष्टता देने की हमारी योजना के लिहाज से यह शुरुआत एक मील का पत्थर है."

कंपनी ने बताया कि बार-बार ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने वाले सत्यापित खातों से ब्लू टिक हटा लिए जाएंगे. ब्लू टिक उन तरीकों में शामिल है जिनके जरिए ट्विटर लोगों को ज्यादा जन रुचि वाले खातों की विश्वसनीयता तय करने में मदद करती है. उपयोगकर्ताओं को इस बात को लेकर ज्यादा संदर्भ मिलता है कि वे किसके साथ बातचीत कर रहे हैं.