चेन्नई, तीन नवंबर अभिनेता से नेता बने विजय के नेतृत्व वाले तमिझागा वेत्री कषगम (टीवीके) ने रविवार को कानून-व्यवस्था को लेकर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार की निंदा की।
टीवीके ने जाति सर्वेक्षण कराने का आग्रह किया और परंदूर हवाईअड्डा परियोजना को रद्द करने और समयबद्ध तरीके से शराब की दुकानों को बंद करने की मांग की।
जाने-माने अभिनेता विजय के नेतृत्व वाली पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र का भी विरोध किया। पार्टी ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को ‘‘संघवाद के खिलाफ हमला’’ करार दिया और इसे वापस लेने की मांग की। इस विधेयक पर फिलहाल संसद की संयुक्त समिति विचार कर रही है।
टीवीके ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के प्रस्ताव का विरोध किया और कहा कि इसे लागू करने का प्रयास लोकतंत्र के खिलाफ है तथा उसने इस कदम की निंदा की।
यहां जिला पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति की पहली बैठक में पार्टी ने अपने संगठनात्मक ढांचे को ‘मजबूत’ करने पर विचार-विमर्श किया, लोगों तक पहुंच बनाने पर चर्चा की और 26 प्रस्ताव पारित किये।
पार्टी ने कहा कि उसकी ‘विचारधारा धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की है’। इसने कहा कि पार्टी की प्रतिबद्धता तमिलनाडु में सभी लोगों के बीच सद्भाव और एकता को बनाये रखना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)