Turkish Airlines with Air India: एयर इंडिया के साथ भागीदारी की तलाश में टर्किश एयरलाइंस
(Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली, 21 मार्च : तुर्किये की विमानन कंपनी टर्किश एयरलाइंस भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए एयर इंडिया (Air India) के साथ सहयोग की संभावनाएं तलाश रही है. एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वर्तमान में टर्किश एयरलाइंस, इंडिगो के साथ कोडशेयर समझौता के साथ-साथ निकटता से सहयोग कर रही है.

टर्किश एयरलाइंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं निदेशक मंडल के सदस्य बिलाल एक्सी ने भारतीय एयरलाइन कंपनियों के साथ और अधिक सहयोग की वकालत की. उन्होंने कहा कि वह एआई के साथ भागीदारी कर सकते हैं. इस भागीदारी से दोनों देशों के साथ-साथ पर्यटन को भी समर्थन मिलेगा. यह भी पढ़ें : संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई सर्वदलीय बैठक बेनतीजा रही

एक्सी ने कहा, ‘‘हमें विस्तार के लिए पर्याप्त भारतीय बाजार नहीं मिल रहा है. हम अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश में हैं. यह टर्की एयरलाइंस के लिए भारत में परिचालन का विस्तार करने का सही समय है.’’