विदेश की खबरें | ट्रंप का सबसे बड़ा बेटा कोरोना वायरस से संक्रमित

वाशिंगटन, 21 नवंबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले राष्ट्रपति समेत प्रथम परिवार के अन्य सदस्य भी कोविड-19 से पीड़ित रह चुके हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि ट्रंप जूनियर के कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि इस हफ्ते की शुरुआत में हुई और ‘‘जांच की रिपोर्ट आने के बाद से वह अपने केबिन में पृथक-वास में हैं’’।

यह भी पढ़े | अमेरिका: मॉल में गोलीबारी में 8 लोग घायल, बंदूकधारी फरार.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अब तक उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और वह कोविड-19 संबंधी सभी चिकित्सकीय दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं।’’

ट्रंप जूनियर (42) से पहले उनके छोटे भाई 14 वर्षीय बैरोन, पिता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं अमेरिकी प्रथम महिला मेलानिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | US Presidential Election Result 2020: प्रेसिडेंशियल अकाउंट को जो बाइडेन को ट्रांसफर करने की तैयारी में है ट्विटर.

राष्ट्रपति उपचार के लिए कुछ दिन तक सेना के अस्पताल में भर्ती रहे थे।

दरअसल ट्रंप जूनियर ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने पिता के समर्थन में गहन प्रचार किया था।

उनकी महिला मित्र किम्बर्ली गुलिफॉयल को भी जुलाई में कोरोना वायरस संक्रमण हो चुका है।

इस महीने की शुरुआत में व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज समेत राष्ट्रपति ट्रंप के अनेक सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

अमेरिका में कोरोना वायरस के 1.18 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जबकि संक्रमण के कारण यहां 2,53,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार शुक्रवार को अमेरिका में कोविड-19 के 1,92,000 नए मामले सामने आए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)