विदेश की खबरें | ट्रम्प ने ईमेल के जरिए मतदान की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की

वाशिंगटन, 24 सितम्बर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईमेल या चिट्ठी के जरिए मतदान (मेल-इन-बैलेट) के सुरक्षित होने को लेकर संदेह व्यक्त किया और वह नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के बाद सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण संबंधी सवाल को टालते नजर आए।

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़े | Anti-China Protest in Nepal: चीन से अब नेपाल भी परेशान, काठमांडू में दूतावास के बाहर प्रदर्शन, ड्रैगन द्वारा अतिक्रमण का आरोप.

चुनाव के नतीजों के बाद सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को लेकर किए गए सवाल पर ट्रम्प ने बुधवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम देखेंगे कि क्या होता है। मैं ईमेल के जरिए मतदान को लेकर लगातार शिकायत कर रहा हूं और यह अनर्थ है..।’’

उनसे पूछा गया था, ‘‘राष्ट्रपति जी, चुनाव के परिणाम चाहे जो भी हो, भले ही जीत हो, हार हो या मुकाबला बराबरी का रहे, क्या आप चुनाव के बाद सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का आज यहां वादा करते हैं?’’

यह भी पढ़े | Eiffel Tower: पेरिस में एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाइ गई.

ट्रम्प के जवाब से संतुष्ट ना होने पर पत्रकार ने फिर पूछा, ‘‘क्या आप सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का वादा करते हैं?’’

ट्रम्प ने इस पर सत्ता में दोबारा आने का विश्वास जाहिर किया।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘सत्ता का कोई हस्तांतरण नहीं होगा। सच कहूं तो यही सरकार बरकरार रहेगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)