![Eiffel Tower: पेरिस में एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाइ गई Eiffel Tower: पेरिस में एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाइ गई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/09/unnamed-1-32-380x214.jpg)
एफिल टॉवर (Photo Credits Pixabay)
पेरिस: सीन नदी से ट्रोकाडेरो प्लाजा तक टॉवर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. कुछ पर्यटक क्षेत्र में घूम रहे थे लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि बुधवार को टॉवर (Tower) के अंदर कोई है या नहीं. मौके पर मौजूद दो पुलिस अधिकारियों ने ‘ एसोसिएटेड प्रेस ’ को बताया कि फोन पर बम हमले की धमकी के बाद यह सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है.
एफिल टॉवर प्रबंधन ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)