चार्ल्स के साथ बैठक में कनाडा को अमेरिका में मिलाने की ट्रंप की धमकी का मुद्दा उठाएंगे जस्टिन ट्रूडो

कनाडा को अमेरिका में मिलाने की ट्रंप की धमकियों पर चुप्पी साधने के कारण महाराजा की कनाडा में आलोचना हो रही है. ट्रूडो ने रविवार को लंदन में कहा कि वह चार्ल्स के साथ कनाडाई लोगों से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘कनाडाई लोगों के लिए इस समय एक राष्ट्र के रूप में हमारी संप्रभुता और हमारी स्वतंत्रता के लिए खड़े होने से अधिक महत्वपूर्ण कुछ नहीं है.’’ चार्ल्स कनाडा में राष्ट्र प्रमुख हैं. कनाडा पूर्व उपनिवेशों के ब्रिटिश राष्ट्रमंडल का सदस्य है. यह भी पढ़ें : पोप के श्वास संबंधी परेशानी से उबरने के संकेत, ‘मेकेनिकल वेंटिलेटर’ की अब जरूरत नहीं: वेटिकन

कनाडा में राजशाही विरोधी आंदोलन बहुत व्यापक नहीं है लेकिन ट्रंप की धमकियों पर महाराजा की चुप्पी ने हाल के दिनों में इस मामले पर चर्चा को बढ़ावा दिया है.