Road Accident: यूपी के चिरहौली में ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

औरैया (उत्तर प्रदेश), 2 जनवरी : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चिरहौली में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. औरैया की पुलिस अधीक्षक अपर्णा ने बताया कि दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई है.

पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान अजीतमल निवासी राज गौतम (23), उसकी बहन प्रीति (20), भतीजा विजय (10) और उसकी भतीजी के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में डंपर और डीसीएम की टक्‍कर में तीन की मौत, दर्जन भर घायल

उन्होंने बताया कि सभी स्कूटी पर भिखमपुर लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चिरहौली में विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. दुर्घटना में चारों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है, और ट्रक जब्त कर लिया है.