Punjab:लुधियाना के बीजा में ट्रक में लगी आग,ड्राइवर की जिंदा जलकर हुई मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के लुधियाना जिले के बीजा में एक ईंधन स्टेशन के पास खड़े किये गये ट्रक में लगी आग में चालक जिंदा जल गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
लुधियाना (पंजाब), 20 अप्रैल पंजाब के लुधियाना जिले के बीजा में एक ईंधन स्टेशन के पास खड़े किये गये ट्रक में लगी आग में चालक जिंदा जल गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि ट्रक में आग कैसे लगी. चालक ने रात को ट्रक ईंधन स्टेशन पर रोका था.
पुलिस ने बताया कि ईंधन स्टेशन के कर्मचारियों को शनिवार तड़के ट्रक जलता हुआ दिखा.
पुलिस ने बताया कि ईंधन स्टेशन के कर्मचारियों ने ट्रक के शीशे को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया था और चालक (31) की जलकर मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक तरूण रतन ने कहा कि मृतक चालक की पहचान होशियारपुर के गढ़शंकर निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि जांच के लिए ईंधन स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली गई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)