चंडीगढ़: पंजाब के मुक्तसर में कोटकपुरा रोड पर गांव झबेलवाली के पास एक निजी कंपनी की बस सरहिंद नहर में जा गिरी. हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना है. मुक्तसर के पुलिस प्रमुख हरमनबीर सिंह गिल ने कहा कि नहर से पांच शव बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा, "पैंतालीस यात्रियों को बस से बचाया गया है." डिप्टी कमिश्नर रूही दुग्ग ने कहा कि दोपहर 1.30 बजे बारिश होने के कारण हुई दुर्घटना के तुरंत बाद बचाए गए यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है. हादसे में कई लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.
बस मुक्तसर से कोटकपूरा की तरफ जा रही थी. घटनास्थल पर हलका विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ भी पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस काफी रफ्तार में थी. बस नहर के किनारे लगी लोहे की ग्रिल को तोड़ते नहर में जा गिरी.
देखें घटनास्थल का वीडियो:
#Sadnews:- Reports of 4-5 passengers passed away near the Muktsar, #Punjab The private bus fell into the canal on Muktsar-Kotakpoora.
Rescue is underway by locals. pic.twitter.com/wSExffyH1F
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) September 19, 2023
मुक्तसर हादसे में सीएम भगवंत मान ने X पर लिखा कि मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर नहर में एक प्राइवेट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली... प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं... बचाव कार्य की पल- पल की जानकारी ले रहा हूं... भगवान आप सभी को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें ... बाकी विवरण जल्द ही साझा करूंगा.