देश की खबरें | त्रिपुरा : विस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए भाजपा, माकपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन भरा

अगरतला, 23 मार्च त्रिपुरा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्तारूढ़ भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन के उम्मीदवार और विपक्षी माकपा-कांग्रेस के प्रत्याशी ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

त्रिपुरा विधानसभा के सचिव विष्णु पद कर्माकर ने कहा कि शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष विश्वबंधु सेन को मैदान में उतारा है, जबकि विपक्षी कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने संयुक्त रूप से गोपाल चंद्र राय को अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।

विश्वबंधु सेन ने कहा, ‘‘मेरी पार्टी के नेताओं ने मेरा नाम चुना है और मुझे अपनी जीत पर कोई संदेह नहीं है, क्योंकि हम विधानसभा में सत्तारूढ़ दल हैं।’’

वहीं, गोपाल चंद्र राय ने कहा, ‘‘मैं इस बात का आभारी हूं कि विपक्षी नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए मुझे अपना उम्मीदवार बनाया है और मुझे विश्वास है कि विधायक पार्टी विचारधारा से हटकर मेरे पक्ष में वोट देंगे। ’’

गौरतलब है कि 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन के 33 विधायक हैं, जबकि विपक्षी कांग्रेस और माकपा के संयुक्त रूप से 14 विधायक हैं। वहीं, टिपरा मोथा के पास 13 विधायक हैं। इंडिजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) एक क्षेत्रीय दल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)